Current Affairs 1 January 2021

 

गुजरात के राजकोट मे रखी गई एम्स की आधारशीला !


पीएम नरेंद्र मोदी ने गुजरात राज्य के राजकोट शहर में एम्स को स्थापित करने की आधारशिला रखी ।

पीएम मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से राजकोट में एम्स के शिलान्यास से गुजरात सहित पूरे देश के स्वास्थ्य एवं मेडिकल एजुकेशन को बल देने के लिए इसकी आधारशीला रखी है ।

गुजरात राज्य की राजधानी का क्या नाम है = गांधीनगर
गुजरात राज्य के वर्तमान गवर्नर कौन है = आचार्य देवव्रत
गुजरात राज्य के वर्तमान मुख्यमंत्री कौन है = विजय रूपानी

2030 मे जापान करेगा लॉन्च दुनिया के पहला लकडी का उपग्रह !


 जापानी कंपनी और क्योटो विश्वविद्यालय के साथ मिलकर 2023 तक जापान दुनिया की पहली लकड़ी की सेटेलाइट बनाने एवं उसे वर्ष 2030 तक अंतरिक्ष में स्थापित करने का लक्ष्य बना रहा है ।

इसके लिए सुमितोमो फॉरेस्ट्री कंपनी ने इसके लिए पेड़ की ग्रोथ और अंतरिक्ष में लकड़ी की सामग्री के उपयोग पर शोध करना भी शुरू कर दिया है ।

कंपनी के अनुसार पहले इस मटेरियल का प्रयोग पृथ्वी के अलग-अलग वातावरण में किया जाएगा फिर इससे अंतरिक्ष में स्थापित किया जाएगा ।

उत्तराखंड राज्य में स्थापित किया भारत का पहला परागणकर्ता पार्क !


उत्तराखंड राज्य के हल्द्वानी में 4 एकड़ की जगह में तितलियों मधुमक्खियों पक्षियों और कीटों की 40 प्रजातियों के साथ-साथ देश का पहला परागणकर्ता पार्क स्थापित किया गया ।

इसमे आम ज़ेज़ेबेल, कॉमन इमिग्रेंट, रेड पायरोट, कॉमन सेलर, प्लेन टाइगर, कॉमन लेपर्ड, कॉमन मोरन, कॉमन ग्रास यलो, कॉमन ब्लू बॉटल, कॉमन फोर-रिंग, पीकॉक पैंसी, पेटेंट लेडी, पायनियर वाइट, पीले-नारंगी टिप और लाइम तितली शामिल हैं।

उत्तराखंड के वर्तमान मुख्यमंत्री कौन है = त्रिवेंद्र सिंह रावत
उत्तराखंड के वर्तमान राज्यपाल कौन है = बेबी रानी मौर्य

इसरो के वर्तमान चेयरमैन के सिवान के कार्यकाल 1 वर्षो तक !


केंद्रीय मंत्रिमंडल ने इसरो के वर्तमान चेयरमैन के सिवान के कार्यकाल को अगले 1 वर्षों तक बढ़ाने का निर्णय लिया।

के सिवान का कार्यकाल 14 जनवरी 2021 को पूरा होने वाला था जिसे अब केंद्र सरकार ने बढ़ाकर 14 जनवरी 2022 कर दिया है ।

इसरो की स्थापना कब की गई थी = वर्ष 1969
इसरो की स्थापना किसने की थी = विक्रम साराभाई

उत्तर प्रदेश ने शुरू की शादी अनुदान योजना !


 उत्तर प्रदेश राज्य की सरकार ने शादी अनुदान योजना की शुरुआत की । शादी अनुदान योजना के लिए राज्य सरकार ने वर्ष 2016-17 के बजट में अनुसूचित जनजातियों के गरीब लोगों की बेटियों के लिए विशेष बजट बनाया था ।

इस योजना के इच्छुक उम्मीदवारों ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं जिसे अधिकारिक रूप से गवर्नमेंट द्वारा मान्यता दी जाएगी ।

शादी अनुदान योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदनकर्ता www.shadianudan.upsdc.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं ।

मदर टेरेसा मेमोरियल अवार्ड 2020 की हुई घोषणा !


हार्मोनी फाउंडेशन द्वारा सामाजिक न्याय के लिए दिए जाने वाले मदर टेरेसा मेमोरियल अवार्ड की घोषणा हुई ।

इस वर्ष दिए जाने वाले पुरस्कारों का विषय सेलिब्रेट इन म कंम्पैशन इन टाइम्स ऑफ कोविड-19 रखा गया था ।

वर्ष 2020 का मदर टैरेसा मेमोरियल अवॉर्ड डॉक्टर एथोनी फौसी, डॉक्टर प्रदीप कुमार, आईपीएस संजय पांडे, विकास खन्ना और केके शैलजा को दिया गया ।

180 किलोमीटर प्रति घंटा चलने वाले विस्टाडोम पर्यटक कोच का हुआ सफल परिक्षण !


चेन्नई की इंटीग्रल कोच फैक्ट्री द्वारा भारतीय रेलवे द्वारा विकसित किए गए विस्टाडोम पर्यटक कोच के नए डिजाइन को भारतीय रेलवे ने 180 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से चलाकर उसका सफलतापूर्वक परीक्षण किया है।

विस्टाडोम कोच यात्रियों के लिए रेल यात्रा को यादगार बनने के साथ-साथ पर्यटन को बढ़ावा देने की तरफ भारतीय रेलवे का एक अहम कदम है ।

वर्तमान में, नीलगिरि माउंटेन रेलवे लाइन, दार्जिलिंग हिमालयन रेलवे, कालका-शिमला रेलवे, कांगड़ा वैली रेलवे, माथेरान हिल रेलवे, मुंबई में दादर और मडगांव की अरकू घाटी मे विस्टाडोम कोच को चलाया जा रहा है ।


DRDO ने गोवा तट पर किया SAHAYAK-NG एयरड्राप कंटेनर का सफल परीक्षण !


डीआरडीओ ने भारतीय सेना के साथ मिलकर गोवा तट से कुछ दूर IL-38SD एयरक्राफ्ट से भारत के पहले स्वदेशी रूप से डिजाइन एवं विकसित एयर कंटेनर "SAHAYAK-NG" का सफल उड़ान परीक्षण किया ।

भारतीय नौसेना ने इसके लिए लॉजिस्टिक क्षमता में वृद्धि कर 2000 किलोमीटर से अधिक की दूरी पर तैनात तोपो को सुरक्षा प्रदान करने के लिए किया है ।

यह जीपीएस एडेड एयर ड्रॉप कंटेनर 50 किलोग्राम तक वजन ले जाने में सक्षम है और यह विमान से सतह पर आसानी से उतारा जा सकता है ।

आईआईटी हैदराबाद ने लॉन्च किया देश का पहला टेस्टेड सिस्टम "TiHAN" !


शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने आईआईटी हैदराबाद में भारत के ऑटोनॉमस नेवीगेशन सिस्टम के लिए देश का पहला टस्टेड TiHAN सिस्टम को लॉन्च किया ।

आईआईटी हैदराबाद में मानवरहित वायुयानो तथा दूरस्थ नियंत्रित वाहनों के लिए ऑटोनॉमस नेवीगेशन सिस्टम विकसित किया है ।

केंद्र सरकार ने राष्ट्रीय अंतर विषयी साइबर फिजिकल सिस्टम मिशन के तहत ऑटोनॉमस नेविगेशन एवं अधिग्रहण प्रणाली के लिए आईआईटी हैदराबाद को 135 करोड रुपए मंजूर किए थे ।

पी रवि कुमार बने कर्नाटक राज्य के नये मुख्य सचिव !


कर्नाटक राज्य के मुख्य सचिव के रूप में 1984 बैच के आईपीएस अधिकारी पी रवि कुमार को नियुक्त किया गया ।


पी रवि कुमार वर्तमान में कर्नाटक राज्य के मुख्य सचिव टीएम विजय भास्कर की जगह लेंगे । इसी के साथ यह कर्नाटक राज्य के 38वें मुख्य सचिव भी बनेंगे ।

कर्नाटक राज्य की राजधानी का क्या नाम है = बेंगलुरु
कर्नाटक राज्य के वर्तमान गवर्नर कौन है = वज्जू भाई वाला
कर्नाटक राज्य के वर्तमान मुख्यमंत्री कौन है = बीएस येदुरप्पा 

SHARE

Milan Tomic

Hi. I’m Designer of Blog Magic. I’m CEO/Founder of ThemeXpose. I’m Creative Art Director, Web Designer, UI/UX Designer, Interaction Designer, Industrial Designer, Web Developer, Business Enthusiast, StartUp Enthusiast, Speaker, Writer and Photographer. Inspired to make things looks better.

  • Image
  • Image
  • Image
  • Image
  • Image
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 Comments:

Post a Comment